Solan: कोलर में कार दुर्घटनाग्रस्त, मालिक से संपर्क करने में जुटी पुलिस

नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर कोलर के समीप करोंदावाली घाटी में एक दुर्घटनाग्रस्त कार चर्चा का विषय बनी हुई है। कार सड़क पर पार्क है, लेकिन न तो कार के पास कोई व्यक्ति है और न ही कोई अन्य वाहन कार से टकराया हुआ मौके पर मिला है। उधर, मामला पुलिस के संज्ञान में है, लेकिन कार कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पा रही है। हाईवे से कार को हटाने व कार मालिक से संपर्क करने में पुलिस जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Solan: कोलर में कार दुर्घटनाग्रस्त, मालिक से संपर्क करने में जुटी पुलिस #SubahSamachar