सोलन शहर के निजी अपार्टमेंट के बाहर में खूनी झड़प, आधा दर्जन लोग घायल

सोलन शहर के एक निजी अपार्टमेंट के बाहर खूनी झड़प हुई है। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी का कुछ लोगों से पहले से कोई विवाद था। इसके बाद यहां पर कुछ बाहरी लोग दराट, डंडों समेत तेजधार हथियार लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। झड़प करीब एक घंटे तक चलती रही। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनका मेडिकल करवाया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोलन शहर के निजी अपार्टमेंट के बाहर में खूनी झड़प, आधा दर्जन लोग घायल #SubahSamachar