सोलन: कबाड़ की आड़ में युवक कर रहा था चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सोलन शहर के साथ लगते बसाल में इन दिनों कबाड़ उठाने की आड़ में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को यहां जब एक घर की छत पर कोई मौजूद नहीं था, तो छत से सटी पहाड़ी का सहारा लेकर एक युवक घर की छत पर पहुंच गया और वहां रखे सामान को उठाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसका एक साथी छत के साथ लगती पहाड़ी पर खड़ा होकर नीचे से रेकी करता रहा, ताकि किसी के आने की स्थिति में तुरंत संकेत दिया जा सके। चोरी किया जा रहा सामान इतना भारी था कि युवक उसे ठीक से उठा भी नहीं पा रहा था, फिर भी वह दबे पांव मौके से फरार होने की कोशिश में था। तभी घर के अंदर मौजूद व्यक्ति को छत पर किसी के चलने की आवाज सुनाई दी। वह तुरंत ऊपर पहुंचा और शोर मचाते हुए पत्थर उठाकर चोरों को डराने का प्रयास किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से चोरी कर रहा युवक घबरा गया और सामान वहीं छोड़कर फरार हो गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक पहाड़ी के रास्ते छत पर चढ़ा और चोरी की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में रोष है और वे इसे पुलिस के लिए अहम सबूत मान रहे हैं। लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:24 IST
सोलन: कबाड़ की आड़ में युवक कर रहा था चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना #SubahSamachar
