कैथल में पेपरलेस रजिस्ट्री में पोर्टल बना बाधा, अभी तक हुई केवल 2 ही रजिस्ट्री
पहली नवंबर से तहसील में जमीन की रजिस्ट्री पेपरलेस की गई है लेकिन इसके लिए तैयार किए गए सॉफ्टवेयर में कई तकनीकी दिक्कतें हैं। इसके कारण रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती और न ही टोकन कट पाते हैं। अब तक जिला में केवल 2 ही रजिस्ट्री हो पाई हैं। जबकि पहले रजिस्ट्रियों की रोजना औसत 40 से 45 रहती थी। इस दिक्कत को दूर करने के लिए पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है। बैंकों से लोन लेने के साथ ही जमीन की खरीद और बेचने की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो चुकी है। आम आदमी के साथ ही डीड राइटर और प्राॅपटी डीलर भी परेशान हैं। रजिस्ट्री नहीं होने से प्राॅपर्टी डीलरों के करोड़ों के सौदे बीच में ही अटक गए हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल को अपडेट होने में अभी कुछ समय लग सकता है। ऐसे में अभी लोगों का रजिस्ट्री कराने में और समस्या झेलनी पड़ेगी। जो लोग विदेश में रहते हैं और प्राॅपटी के काम से ही इंडिया आए थे वो भी परेशान हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 17:52 IST
कैथल में पेपरलेस रजिस्ट्री में पोर्टल बना बाधा, अभी तक हुई केवल 2 ही रजिस्ट्री #SubahSamachar
