पटौदी नगर परिषद के अभियान में जाटोली मंडी से पकड़े गए आधा दर्जन बंदर

नगर परिषद पटौदी द्वारा जाटोली मंडी में चलाए गए बंदर पकड़ो अभियान में करीब आधा दर्जन बंदर पकड़े गए। क्षेत्र में बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग परेशान थे और कई घायल भी हुए थे। अब लोगों को राहत की उम्मीद जगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पटौदी नगर परिषद के अभियान में जाटोली मंडी से पकड़े गए आधा दर्जन बंदर #SubahSamachar