गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, तीन के पैर में लगी गोली
जंगीपुर, बिरनो थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर शाम मुठभेड़ छह अंतर जनपदीय शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड़ में तीन गो-तस्कर घायल हो गए। तस्करों के पास से तीन तमंचा, तीन कारतूस, एक स्कार्पियों और एक पिकअप पर सवार छह पशु बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो प्रतापगढ़, दो जौनपुर व एक चंदौली जिले के अलावा एक बिहार के गया जिले का रहने वाला है। सीओ सिटी शेखर संगर ने बताया कि बिरनो थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार क्षेत्र के रमदोपुर मोड के पास मौजूद थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप व एक स्कॉर्पियो वाहन गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर जंगीपुर की तरफ जाती दिखाई दी। पिकअप का पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप सवार द्वारा पिकअप तेजी से जंगीपुर की तरफ भगाने लगा। थानाध्यक्ष बिरनो द्वारा जरिये दूरभाष थानाध्यक्ष जंगीपुर व स्वाट टीम प्रभारी को फोन पर सूचना देते हुए संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया गया। सीओ ने बताया कि रसूलाबाद के पास खुद को घिरा देख पिकअप व स्कॉर्पियो सवारों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए पिकअप व स्कॉर्पियो को पुनः मोड़ कर बिरनो के तरफ भागने लगे, देवकथिया मोड कच्चे रास्ते पर पुलिस टीम द्वारा घिरा देख पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा फायर किया जाने लगा, पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैरो में गोली लगने से वह घायल हो गए। जिसे तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया व स्कॉर्पियो में मौजूद तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में थाना जंगीपुर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सीओ ने बताया कि गिरफ़्तार घायल अभियुक्तों में मो. सुहेल खान ( 22)निवासी शेरघाटी थाना अमास जनपद गया बिहार, शशिकान्त राणा निवासी चिलबीली थाना धीना जनपद चन्दौली व रंजीत कुमार निवासी कोल्हनामऊ थाना बक्सा जनपद जौनपुर शामिल है। जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों में युवराज कुमार निवासी कोल्हनामऊ थाना बक्सा जनपद जौनपुर, अजीत यादव,निवासी लख्नोडीह थाना आशपुर देवसरा, प्रतापगढ और सर्वेस यादव निवासी लख्नोडीह थाना आशपुर देवसरा प्रतापगढ शामिल है। बताया कि इनके पास से तीन तमंचा, तीन कारतूस, एक पिकअप,एक स्कॉर्पियो और छह गोवंश बरामद किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:38 IST
गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, तीन के पैर में लगी गोली #SubahSamachar
