VIDEO : Sitapur: कूड़े के ढेर से लगी आग, टायर की दुकान में रखा लाखों का माल जला, दमकल ने पाया काबू

सीतापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एकटायर की दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकान के पास एक कूड़े का ढेर जल रहा था। इसी से दुकान में आग लग गई। आग लग जाने से टायर की दुकान में लाखो रुपये के रखे टायर जल गये। सूचना पर आई दमकल ने आग पर काबू पाया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इनलिया तिलकापुर निवासी कदीर बेग की रामकुंड चौराहा के पास टायर की दुकान है। सोमवार सुबह करीब सात बजे दुकान के पीछे पड़े कूड़े से आग लग गयी। जिससे धीरे धीरे आग की लपटो ने टायर की तीन दुकानों को लपेटे मे ले लिया। सूचना पाकर आई दमकल के प्रभारी मो मुस्तफ़ा ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। वही सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज दीपक राठौर, नगर पालिका सफाई निरीक्षक रामनरेश मौक़े पर पहुंचे। नगर पालिका से पानी टैंक मंगवाया। चार लाख के नुकसान की आशंका दुकान स्वामी कदीर बेग के अनुसार करीब चार लाख रुपये के टायर जल गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 13:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sitapur: कूड़े के ढेर से लगी आग, टायर की दुकान में रखा लाखों का माल जला, दमकल ने पाया काबू #SubahSamachar