Sirmour: सफाई की बात कर रहे लेकिन स्कूलों में स्वीपर तक की पोस्ट तक नहीं, शिक्षा मंत्री के समक्ष स्कूल प्रभारियों ने रखी स्कूलों की समस्याएं
जिला के स्कूलों में शिक्षकों, गैर शिक्षकों के खाली पदों और दूसरी समस्याओं को स्कूल प्रभारियों ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के समक्ष पुरजोर से उठाया नाहन में कलस्टर प्रणाली को आयोजित करने को लेकर बुलाए जिला सम्मेलन में जिले के सभी स्कूलों से प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक, सीएचटी पहुंचे थे। स्कूल प्रभारियों ने शिक्षा मंत्री के समक्ष स्कूलों में रिक्त पडे शिक्षकों और गैर शिक्षकों की पदों भरने की पुरजोर मांग की। उन्होंने कहा कि विभाग और सरकार स्कूलों में सफाई व्यवस्था की बात करता है लेकिन धरातल पर स्कूलों में स्वीपर की पोस्ट ही नहीं है यही नहीं, कई स्कूल चौकीदार और सेवादार के बिना चल रहे हैं । उन्होंने खस्ताहाल भवनों की समस्या भी शिक्षा मंत्री के समक्ष पुरजोर ढंग से रखी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:29 IST
Sirmour: सफाई की बात कर रहे लेकिन स्कूलों में स्वीपर तक की पोस्ट तक नहीं, शिक्षा मंत्री के समक्ष स्कूल प्रभारियों ने रखी स्कूलों की समस्याएं #SubahSamachar
