Sirmour: कायाकल्प की टीम ने जांची मेडिकल कॉलेज नाहन की व्यवस्थाएं

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में वीरवार को कायाकल्प भी टीम ने दौरा किया। दो सदस्यीय टीम ने अस्पताल में व्यवस्थाओं का बारिकी से मूल्यांकन किया। इससे पहले मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कायाकल्प की टीम अस्पताल की ओपीडी, विभिन्न वार्डों, ऑपरेशन थियेटर, लैब, दवा भंडार, शौचालयों और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। इसके अलावा अस्पतालों में साफ-सफाई, संक्रमण नियंत्रण, कचरा प्रबंधन, रोगियों की सुविधा और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को भी परखा। कर्मचारियों से इस दौरान सवाल-जवाब भी किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: कायाकल्प की टीम ने जांची मेडिकल कॉलेज नाहन की व्यवस्थाएं #SubahSamachar