Sirmour: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिक्रमबाग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिक्रमबाग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एलआर वर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासित जीवन में रहते हुए नशे जैसे दुर्व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत के बल पर ही अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डाला। समारोह में विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले पर आधारित देशभक्ति कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जबकि पंजाबी गिद्दे ने भी अपनी अमिट छाप छोड़ी। मुख्य अतिथि ने आल राउंड बैस्ट के लिए जमा दो के छात्र साहिल को, उच्चतम उपस्थिति के लिए जमा एक के छात्र प्रवेज, जमा दो के मंजीत के लिए सम्मानित किया। शैक्षणिक गतिविधियों में दसवीं की रिया, नौवीं कक्षा की नज़्मा, आठवीं की सिमरन तथा अन्य छात्रों को सम्मानित किया। खेलकूद में राष्ट्रीय, राज्य तथा जिला स्तर पर विजेता टीमों को भी सम्मानित किया। खदरी से सुभाष चन्द्र शर्मा ने हर वर्ष की भांति अपने पिता स्वर्गीय राजकिशन शर्मा जी की पुण्य स्मृति में नवीं, दसवीं, जमा एक, जमा दो आर्ट्स तथा कामर्स के प्रथम रहे छात्रों, ऑल राउंड बेस्ट तथा सांत्वना पुरस्कार से छात्रों को सम्मानित किया। समारोह के सह अतिथि एवं कालाअंब के उद्योगपति सरफराज खान ने पाठशाला के लिए एक कमरा बनाने की घोषणा की तथा दूसरे सह अतिथि नरेंद्र कटोच ने ग्यारह हजार रुपए का भेंट किया। वहीं, बिक्रमबाग पंचायत की टीम ने 3100 रुपये स्कूल प्रबंधन को भेंट किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिक्रमबाग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन #SubahSamachar