Sirmour: भूस्खलन से फिर बंद हुआ पांवटा-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे, वाहनों पर गिरे पत्थर
पांवटा-साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे सुबह करीब 10 बजे भूस्खलन के चलते हेवणा के पास बंद हो गया। इस दौरान आयुष विभाग का एक वाहन और टिप्पर भी इसकी चपेट में आ गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान कई सरकारी और निजी बसें सड़क के दोनों ओर फंसी रही। हालांकि सूचना मिलने के बाद कंपनी की मशीने सड़क बहाली में जुट गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 14:56 IST
Sirmour: भूस्खलन से फिर बंद हुआ पांवटा-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे, वाहनों पर गिरे पत्थर #ShortVideos #Sirmour #SubahSamachar