Sirmour: कपिल सांकवाण बने टीजीटी कला संघ के जिला अध्यक्ष

गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन में देर शाम को सिरमौर टीजीटी कला संघ के चुनाव राज्य महासचिव विजय हीर और वीरभद्र सिंह की देख रेख में आयोजित हुए। इन चुनावों में जिला सिरमौर के सोलह शिक्षा खंडों के प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से कपिल सांकवान को जिला अध्यक्ष, अंबिका तोमर को जिला अध्यक्ष महिला विंग चुना गया। इसके अलावा सुभाष शर्मा को महासचिव, राजेश परमार को कोषाध्यक्ष, आशिमा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। सीमा को महिला विंग की महासचिव और साक्षी चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया। नव नियुक्त अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी को आश्वस्त किया कि वह शिक्षा व शिक्षक हित में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: कपिल सांकवाण बने टीजीटी कला संघ के जिला अध्यक्ष #SubahSamachar