Sirmour: भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाहन में लड्डू बांटकर बिहार में जीत का मनाया जश्न

बिहार में एनडीए गठबंधन को मिली रही प्रचंड जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा। नाहन के गुन्नुघाट चौक पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखें भी फोड़े और भाजपा को मिली जीत का जश्न मनाया। नाहन भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर और धारटीधार मंडल के अध्यक्ष संजय पुंडीर के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। प्रताप ठाकुर ने कहा कि बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत ने साबित कर दिया है कि बिहार की जनता अब जंगलराज से छुटकारा पा चुकी है और अब इस फिर से नहीं लाना चाहती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह जीत मिली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जब विधानसभ चुनाव होंगे, उन चुनावों में भी ऐसी ही प्रचंड जीत मिलेगी। इस मौके पर संजय चौहान, धीरजगर्ग, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अरूण चौहान, प्रदीप विज, संजीव मित्तल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाहन में लड्डू बांटकर बिहार में जीत का मनाया जश्न #SubahSamachar