Sirmour: कार्यों में देरी के लिए तय की जाएगी संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही

पंचायत भवन शिलाई में मंगलवार को विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा और शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित कार्यों, क्रियान्वित हो रही योजनाओं तथा क्षेत्र की जनता से प्राप्त शिकायतों पर विस्तृत चर्चा की गई। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकासात्मक परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा पर गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए। बैठक के दौरान सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, ब्लॉक स्तर के कार्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उद्योग मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों में देरी के लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि विकासात्मक कार्यों को गति देने और आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनहित के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए वन-टू-वन संवाद बढ़ाया जाए और समाधान की समय-सीमा का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके विभाग से संबंधित भूमि पर अवैध कब्जे को हाईकोर्ट के दिशा निर्देशानुसार हटाएं। सभी विभाग इनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें। इस अवसर पर मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष सीता राम शर्मा, एसडीएम शिलाई जसपाल, तहसीलदार किरण देवी, बीडीओ अभिषेक ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अंशुल ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, बीएमओ अजय देओल, सीडीपीओ गीता सिंगटा, बीडीसी सदस्य रमेश नेगी और प्रकाश, ओएसडी अत्तर राणा, दिनेश सिंगटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: कार्यों में देरी के लिए तय की जाएगी संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही #SubahSamachar