सिरमौर: सब्जी मंडी कांसीवाला के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
नाहन-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर कांसीवाला सब्जी मंडी के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बिक्रम बाग का एक युवक सब्जी मंडी के पास परिवहन निगम की बस को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान आगे से लावारिस पशु आ गया। बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह स्किड होकर गिर गया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं। लोगों ने उसे पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत का मेडिकल कॉलेज नाहन में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:22 IST
सिरमौर: सब्जी मंडी कांसीवाला के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत #SubahSamachar
