Video: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर के खिलाड़ी 20 स्वर्ण पदक जीत लौटे नाहन
सिरमौर जिला के 20 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं। इस प्रतियोगिता में जिला से 22 खिलाड़ी शामिल हुए थे। इनमें से 20 खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे। नाहन पहुंचे खिलाड़ियों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक नया अनुभव था। उन्होंने बताया कि वह पेंचक सिलाट में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। खिलाड़ियों के कोच जावेद उल्फत ने बताया कि इसमें से कई खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:22 IST
Video: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर के खिलाड़ी 20 स्वर्ण पदक जीत लौटे नाहन #SubahSamachar
