सिरमौर: बाल दिवस पर कैंट स्कूल नाहन में विद्यार्थियों ने लगाए गोलगप्पे के स्टॉल
राजकीय उच्च पाठशाला कैंट नाहन में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में गोलगप्पे का स्टॉल भी लगाए। इसके लिए विद्यार्थियों ने सारी सामग्री घर से लाई थी। इन स्टॉलों पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने खरीदारी की और गोलगप्पे खाकर उसका मूल्य दुकानदार बने विद्यार्थियों को दिया। मुख्य अध्यापिका सीमा वर्मा ने बताया कि आज का दिन बच्चों के लिए विशेष रहा। हर विद्यार्थी ने अपनी प्रतिभा के अनुसार कार्य किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 12:25 IST
सिरमौर: बाल दिवस पर कैंट स्कूल नाहन में विद्यार्थियों ने लगाए गोलगप्पे के स्टॉल #SubahSamachar
