शाहजहांपुर में कथा वाचक ने सुनाया श्रीराम विवाह का प्रसंग, सीता-राम की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
शाहजहांपुर के खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम कथा के पांचवें दिवस कथा वाचक रमेश भाई शुक्ला ने श्रीराम विवाह प्रसंग का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जनकपुरी में धनुष यज्ञ के अवसर पर विश्वामित्र जी के साथ पहुंचे श्रीराम ने शिवधनुष को सहजता से उठाकर उसका प्रत्यंचा चढ़ाया। तभी वह धनुष टूट गया। उसी क्षण मिथिला नगरी आनंदमग्न हो उठी और जनकनंदिनी सीता जी ने स्वयंवर के नियम अनुसार प्रभु श्रीराम के गले में जयमाला डाल दी। आकाश से पुष्पों की वर्षा होने लगी और देवगण जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। इस बीच श्रीराम और सीता जी की झांकी सजाई गई। श्री राम नाम जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित निर्मल शास्त्री, हरि शरण वाजपेयी, दीपक शर्मा, नीरज वाजपेयी, नमित दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला आदि ने आरती पूजन किया। श्रीराम कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 10:40 IST
शाहजहांपुर में कथा वाचक ने सुनाया श्रीराम विवाह का प्रसंग, सीता-राम की झांकी रही आकर्षण का केंद्र #SubahSamachar