नारनौल: दुकानदार के साथ मारपीट करने पर जिला व्यापार मंडल ने की आरोपियों को पकड़ने की मांग
नारनौल-सिंघाना रोड पर इन्वर्टर बैटरी दुकानदार के साथ मारपीट करने पर रविवार को जिला व्यापार मंडल ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की। प्रधान वैध किशन वशिष्ठ एवं वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य सदस्य पीड़ित दुकानदार से मिले। मंडल ने प्रशासन को दो दिन का समय दिया। अगर फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यापार मंडल को मजबूरन धरने प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस अवसर पर संजय गर्ग प्रधान सिटी व्यापार मंडल, गजानंद चौधरी उपाध्यक्ष, बद्री प्रसाद गर्ग उपाध्यक्ष, अशोक सैनी उपाध्यक्ष, धर्मवीर यादव उपाध्यक्ष, संजय चौधरी कोषाध्यक्ष, खेमचंद शर्मा संगठन मंत्री, घनश्याम गर्ग मंत्री, सूरज अग्रवाल उप प्रधान अग्रवाल सभा, रामजीलाल मित्तल प्रधान दी खाद्यान्न व्यापार एसोसिएशन सहित अनेक अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:39 IST
नारनौल: दुकानदार के साथ मारपीट करने पर जिला व्यापार मंडल ने की आरोपियों को पकड़ने की मांग #SubahSamachar
