VIDEO: जूते बने कवच...पैर नहीं होंगे जख्मी, बीपी भी रहेगा नियंत्रित
आगरा। जिले में करीब 15 फीसदी लोग मधुमेह-उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। मधुमेह मरीज के जख्म को ठीक होने में लंबा वक्त लगता है। गैंग्रीन बनने पर कई के पैर, अंगुली, पंजा काटने पड़ते हैं। ऐसे मरीजों के लिए एडवांस तकनीक से जूते-चप्पल बन रहे हैं। ये पैरों के लिए कवच की तरह काम करते हैं, जो जख्म से बचाव करते हुए उच्च रक्तचाप नियंत्रित करने में भी सहयोगी हैं। डॉक्टर भी मरीजों को ऐसे जूतों के उपयोग की सलाह दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 10:20 IST
VIDEO: जूते बने कवचपैर नहीं होंगे जख्मी, बीपी भी रहेगा नियंत्रित #SubahSamachar
