Shimla: कई इलाकों में लोगों को नहीं मिल रहा पानी, कुछ जगह टंकियां ओवरफ्लो
राजधानी शिमला में 44 एमएलडी पानी की आपूर्ति के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पानी टंकियों से ओवरफ्लो हो रहा है लेकिन कई जगह लोगों को पानी ही नहीं मिल पा रहा है। पानी की ये बंदरबांट कई सवाल खड़े कर रही है। वीडियो में जो आप ओवरफ्लो टंकी देख रहे हैं ये नजारा खलीनी क्षेत्र का है। जहां कुछ टंकियों में तो पानी ओवरफ्लो है वहीं, कुछ टंकियां खाली पड़ी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:52 IST
Shimla: कई इलाकों में लोगों को नहीं मिल रहा पानी, कुछ जगह टंकियां ओवरफ्लो #SubahSamachar
