VIDEO : श्रावस्ती: बांध बना कर राप्ती नदी की मोड़ी जा रही धारा

श्रावस्ती जिले के सिसवारा घाट पर बन रहे पुल को छोड़ राप्ती की धारा 200 मीटर दूर चली गई। जिसे बांध बनाकर पुल के नीचे लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी माह नदी की धारा पुल के नीचे से बहने लगेगी। गिलौला को मुख्यालय भिनगा से सीधा जोड़ने क लिए राप्ती नदी के सिसवारा घाट पर 51 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। जो लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन पुल निर्माण होते ही राप्ती नदी ने अपनी धारा मोड़ ली। जो पुल से करीब 200 मीटर दूर चली गई थी। जिसे अब पुल के नीचे लाने के लिए तटबंध का निर्माण कराया जा रहा हे। जिसकी लंबाई एक किलोमीटर व चौड़ाई सात मीटर व ऊंचाई चार मीटर है। इस कार्य के लिए पोकलैंड, जेसीबी, नाव व पंपिंग सेट आदि का सहारा लिया जा रहा है। यह कार्य एक पखवारे में पूरा होने की उम्मीद है। नदी के पुल के नीचे पहुंचने के बाद पुल के एक तरफ 1500 मीटर तो दूसरी तरफ 500 मीटर एप्रोच बनाया जाएगा। कार्यदायी संस्था सेतु निर्माण निगम के अवर अभियंता भगवान सिंह का कहना है कि इसी माह में तटबंध निर्माण पूरा कर नदी को पुल के नीचे लाने का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद एप्रोच का कार्य कराया जाएगा। बरसात पूर्व कार्य पूरा कर पुल पर आवागमन बहसल करा दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


श्रावस्ती: बांध बना कर राप्ती नदी की मोड़ी जा रही धारा #SubahSamachar