भीषण शीतलहर का प्रकोप: गोशालाओं में अलाव जलाकर गौवंशों को दी जा रही राहत
कानपुर इलाके में लगातार गिरते तापमान और हाड़ कपा देने वाली ठंड ने जन जीवन के साथ-साथ पशुओं की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है। ऐसे में भीतरगांव इलाके में गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव और काउ कोड के इंतजाम किए गए हैं। शिनवार को पासीखेड़ा गौ-आश्रय स्थल में अलाव के आसपास दर्जनों गौवंश खड़े होकर अपने आप को ठंड से बचाव करते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:14 IST
भीषण शीतलहर का प्रकोप: गोशालाओं में अलाव जलाकर गौवंशों को दी जा रही राहत #SubahSamachar
