फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कई नौजवान, हलका इंचार्ज हरजी मान ने किया स्वागत

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं फगवाड़ा हलका इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान ने अपने निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर फगवाड़ा के सैंकड़ों युवाओं को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। उन्होंने नए शामिल सदस्यों को सिरोपे पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि युवा पंजाब का भविष्य हैं। पिछली सरकारों ने राज्य की युवा शक्ति को नशों में फंसा दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने नशा माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए नशों के खिलाफ युद्ध अभियान चलाया है, जिसे पूरे पंजाब से भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं और युवाओं की शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है, तो राज्य की युवा शक्ति को आगे आकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के हाथ मजबूत करने होंगे। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए युवाओं से अपील कर कहा कि वे नशों से दूर रहें, खेल और सामाजिक कार्यों में भाग लें और पंजाब की चढ़दी कला को आगे बढ़ाने में सहयोग करें, ताकि एक स्वस्थ और मजबूत भविष्य वाले पंजाब की नींव रखी जा सके। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए युवाओं लक्की, रोशन, अर्जुन, अभिषेक, गुड्डू, राजू, निखिल, करण आदि ने कहा कि वे हमेशा पार्टी के वफादार सिपाही बनकर पंजाब को खुशहाल और देश का नंबर-एक राज्य बनाने में हर संभव सहयोग देंगे। इस अवसर पर गुरदीप सिंह दीपा कोऑर्डिनेटर शिक्षा क्रांति, नवनीत उप्पल जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया सेल, रणजीत सिंह फतेह जिला युवा कोऑर्डिनेटर, अमरिंदर सिंह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर फगवाड़ा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 10:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कई नौजवान, हलका इंचार्ज हरजी मान ने किया स्वागत #SubahSamachar