बरनाला साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंटर-स्टेट ठग गैंग के सात शातिर गिरफ्तार
बरनाला पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश करते हुए सात शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर इंटर-स्टेट ठग गैंग के सदस्य हैं। यह गैंग अलग-अलग कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों से करीब 58 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। जांच में सामने आया है कि इस गैंग के तार पंजाब समेत देश के कई अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं और आरोपी करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:43 IST
बरनाला साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंटर-स्टेट ठग गैंग के सात शातिर गिरफ्तार #SubahSamachar
