सीनियर महिला स्टेट चैंपियनशिप सुपर लीग... वाराणसी की टीम ने 40-23 से शामली को हराया
गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद विकासखंड क्षेत्र के बरतर गांव में 52वीं सीनियर महिला स्टेट चैंपियनशिप सुपर लीग के दूसरे दिन कुल 12 मुकाबले खेले गए। इसमें मेरठ, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश पुलिस, मथुरा, मऊ, मुजफ्फरनगर, वाराणसी और आजमगढ़ की टीमें प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की। बांग्लादेश में हुए विश्वकप में भारतीय टीम की प्रतिनिधित्व कर चुकी अन्नु ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया।जिला कबड्डी एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि दूसरे दिन का पहला लीग मुकाबला गाजीपुर और मेरठ के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ 45-42 ने गाजीपुर को हराया। दूसरा मुकाबला में उत्तर प्रदेश पुलिस और मथुरा के बीच खेला गया। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने 41-27 जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला मुजफ्फरनगर और गौतमबुुद्धनगर के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में मुजफ्फरनगर ने 40-12 से जीत दर्ज की। चौथा मुकाबला आजमगढ़ और शामली के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में आजमगढ़ 41 ने शामली की टीम पर तीन अंकों से जीत दर्ज की। पांचवा मुकाबला मुजफ्फरनगर और मिर्जापुर की टीमों के बीच खेला गया। इसमें मुजफ्फरनगर 37-22 से मिर्जापुर को हरा दिया। छठा मुकाबला वाराणसी और शामली के बीच खेला गया। इस मुकाबले में वाराणसी 40-23 के अंतर से शामली पर आसान जीत दर्ज की। सातवां मुकाबला उत्तर प्रदेश पुलिस और जौनपुर के बीच खेला गया। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने 29-12 से जौनपुर को हराया। आठवां मुकाबला आजमगढ़ और गौतमबुद्धनगर के बीच खेला गया। इसमें आजमगढ़ 35 ने गौतमबुद्धनगर को चार अंकों से हराया। नौवां मुकाबला अलीगढ़ और मेरठ की टीमों के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुुकाबले में मेरठ 48 ने अलीगढ़ को दो अंकों से हरा दिया। दसवां मुकाबला मथुरा और गोरखपुर की टीमों के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में मथुरा ने 35-8 से जीत दर्ज की। ग्यारहवां मुकाबला मुजफ्फरनगर और मऊ की टीमों के बीच खेला गया। इसमें मुजफ्फरनगर ने 21-11 से जीत दर्ज की। बारहवां और अंतिम लीग मुकाबला वाराणसी और आजमगढ़ की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें आजमगढ़ 42-26 से वाराणसी को हरा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:49 IST
सीनियर महिला स्टेट चैंपियनशिप सुपर लीग वाराणसी की टीम ने 40-23 से शामली को हराया #SubahSamachar
