बहादुरगढ़: अंबेडकर स्टेडियम की 2 हजार गज से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा, एसडीएम ने किया निरीक्षण
शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम की सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। स्टेडियम की करीब दो हजार वर्ग गज से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। कब्जेदारों ने यहां मंदिर और गोशाला का निर्माण कर दिया है, जिससे खेल परिसर का स्वरूप पूरी तरह बिगड़ गया है। इतना ही नहीं अवैध कब्जा करने वालों ने स्टेडियम की चारदीवारी को भी तोड़ दिया। दीवार से सटे एक मकान ने स्टेडियम की ओर दरवाजा खोल लिया, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। स्थिति यह है कि स्टेडियम परिसर के अंदर गोबर के उपले और अन्य कचरा वेस्ट डाला जा रहा है, जिससे मैदान की हालत और भी बदतर हो गई है। कभी खिलाड़ियों से गुलजार रहने वाला यह स्टेडियम आज बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से स्टेडियम की अनदेखी की जा रही है। अवैध कब्जों के चलते न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही। खेल गतिविधियां लगभग ठप हो चुकी हैं और असामाजिक गतिविधियों का खतरा भी बढ़ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:32 IST
बहादुरगढ़: अंबेडकर स्टेडियम की 2 हजार गज से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा, एसडीएम ने किया निरीक्षण #SubahSamachar
