नारनौल में एसडीएम ने किया होटलों का औचक निरीक्षण, नप टीम भी रही साथ
शहर के होटलों में एसडीएम अनिरुद्ध यादव ने नगर परिषद की टीम को साथ लेकर छापेमारी की। इस दौरान जिस होटल में अनियमितताएं मिली उन्हें कागजात पेश करने के लिए कहा गया। एसडीएम ने बताया कि होटलों को लेकर उनके कार्यालय में शिकायत आ रही थी। जिसमें अधिकतर बिना एनओसी के भवन निर्माण और फायर एनओसी के चल रहे हैं। इसके अलावा कुछ होटल संचालक बिना फूड सेफ्टी लाइसेंस चल रहे हैं। इन्हीं के चलते एसडीएम ने होटलों में औचक निरीक्षण किया है। नगर परिषद के एमई सोहनलाल ने बताया कि वीरवार को शहर व आसपास के 10 होटलों में जांच की गई है। जिनमें किसी होटल में कागजी खामी पाई गई उन्हें समय दिया गया है। हालांकि प्रशासन की औचक कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप फैल गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:00 IST
नारनौल में एसडीएम ने किया होटलों का औचक निरीक्षण, नप टीम भी रही साथ #SubahSamachar
