Video: रामपुर में निगरानी समिति ने किया स्कूल बसों का निरीक्षण

उपमंडल रामपुर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल निगरानी कमेटी वाहनों की जांच कर रही है। बीते गुरुवार को जहां रामपुर के विभिन्न स्कूलों की बसों की जांच हुई, वहीं सोमवार को नोगली, दत्तनगर और रामपुर क्षेत्र में चल रही बसों की जांच की गई। स्कूल मॉनिटरिंग कमेटी के सचिव जसपाल सिंह नेगी ने नए बस अड्डे में बसों की बारीकी से जांच की और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान करीब 25 बसों की कमेटी ने गहनता से जांच की। उपमंडल स्तरीय स्कूल मॉनिटेरिंग कमेटी ने सोमवार को रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में संचालित स्कूल बसों का औचक निरीक्षण किया। निगरानी कमेटी के सचिव जसपाल सिंह नेगी ने नए बस अड्डे में रामपुर और आसपास के क्षेत्रों से आई स्कूली बसों में सुरक्षा उपकरण, व्यवस्थाओं और दस्तावेजों की विस्तृत जांच की। उन्होंने चालक को लाइसेंस नवीनीकरण करवाने और अन्य यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि बसों की नियमित जांच कराएं और आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखें। साथ ही उन्होंने बताया कि 11 और 12 दिसंबर को झाकड़ी और ज्यूरी, जबकि 15 दिसंबर को ननखड़ी में निरीक्षण अभियान चलाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 14:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: रामपुर में निगरानी समिति ने किया स्कूल बसों का निरीक्षण #SubahSamachar