डिलारी में स्कूली बच्चों और पुलिस ने उत्साह के साथ दौड़ी रन फॉर यूनिटी

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डिलारी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ की शुरुआत थाना परिसर से हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस थाने पर समाप्त हुई। बच्चों और पुलिसकर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर एकता, अखंडता और देशभक्ति के नारे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नमन करते हुए समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देना रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


डिलारी में स्कूली बच्चों और पुलिस ने उत्साह के साथ दौड़ी रन फॉर यूनिटी #SubahSamachar