स्व. मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह की घोषणा, अयोध्या में पांच शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित

अयोध्या में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले स्व. मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह की घोषणा की है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि चयन समिति ने इस वर्ष पांच शिक्षकों को सम्मान के लिए चुना है। इनमें शामिल डॉ. माधुरी मौर्या, सहायक अध्यापिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय भीखापुर; कुबरा यासमीन, सहायक अध्यापिका, कंपोजिट विद्यालय अटरावा; दयाशंकर भारतीय, प्रभारी प्रधानाध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खंड पिपरा, रुदौली; संतोष कुमार यादव, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय खेत पलिया, विकासखंड हैरिंगटनगंज; और चंद्रकमल वर्मा, प्रवक्ता, एमपीएमएल इंटर कॉलेज शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों को चार सितंबर की शाम आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल और प्रमुख महासचिव डॉ. कमलेश यादव उपस्थित रहेंगे। वहीं, समारोह के संस्थापक और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन भी विशेष रूप से शामिल होंगे।कार्यक्रम में जिले के पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद अवधेश प्रसाद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


स्व. मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह की घोषणा, अयोध्या में पांच शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित #SubahSamachar