झज्जर: केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार: सतीश नांदल बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल वीरवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष बंसल के चौपटा बाजार स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचने पर जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, भाजपा नेता मनीष बंसल ने उनका स्वागत किया। नांदल ने कहा की हम सभी कार्यकर्ता साथियों का दायित्व बनता है कि हम केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का जन-जन तक पहुंचाकर प्रचार-प्रसार करना चाहिए ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ मिल सके ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की योजनाएं सार्थक सिद्ध हो। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प था कि अंतोदय योजना का क्रियान्वयन हो और अंतिम लाइन के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। आज खेल और खिलाड़ियों को केंद्र और राज्य सरकार ने जो बढ़ावा दिया है, वो ऐतिहासिक है और खिलाड़ियों को इनाम स्वरूप करोड़ों रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। मनीष बंसल ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा ताकि लोगों को उसका फायदा मिल सके। इस अवसर पर गौशाला के प्रधान प्रमोद बंसल, डॉ. सुभाष वर्मा, ओंकारनाथ सिंहल, अशोक जांगड़ा, तेजबीर मान, नवीन बंसल, सतबीर चौहान, मनु सैन, यशपाल बेरी गेट, मनोज गुज्जर उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:38 IST
झज्जर: केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार: सतीश नांदल बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष #SubahSamachar
