सीतापुर में हाईवे पर खड़ी डीसीएम के चालक से बदमाशों ने नकदी व मोबाइल लूटा
यूपी के सीतापुर में गैर जनपद की डीसीएम के ड्राइवर से 32 हजार रुपये व मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। घटना अटरिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुई। आरोप दो बाइक से आए चार बदमाशों पर है। सीओ सिधौली कपूर कुमार ने बताया कि डीसीएम चालक ने सुबह करीब 5 बजे सूचना दी। बताया कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाश उनके पास आए। उन्हें जगाया और उनके पास एक बैग में रखे 32 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट ले गए। सूचना पर मौके पर जाकर जांच की और पुलिस टीमों को एक्टिव किया गया। डीसीएम चालक तहरीर देने से मना कर रहा है। हम उससे बात करके तहरीर लेने के बाद एफआईआर दर्ज करेंगे। साथ ही शीघ्र घटना का खुलासा करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:36 IST
सीतापुर में हाईवे पर खड़ी डीसीएम के चालक से बदमाशों ने नकदी व मोबाइल लूटा #SubahSamachar
