सरबत दा भला फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को दिया राशन
सरबत दा भला फाउंडेशन फगवाड़ा ने फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्मवीर अरोड़ा के नेतृत्व में 61वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें फाउंडेशन के चेयरमैन वीपी सिंह अरोड़ा विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की युद्ध नशे विरुद्ध की कोआर्डिनेटर अमन सोढी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना कोई आसान काम नहीं है और सरबत दा भला फाउंडेशन की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है जो लगातार ना केवल राशन वितरण करके गरीबों का पेट भर रही है बल्कि अन्य जरूरतमंदों की भी सहायता करती है। जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए विपन अरोड़ा ने बताया कि यह संस्था जहां हर महीने जरूरतमंदों को राशन वितरित करती है, वहीं जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी के लिए हर संभव सहयोग भी करती है और जरूरतमंद परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। इस अवसर पर समाज सेवक रमन नेहरा, गुरदीप सिंह कंग, साउदी सिंह, मैडम सुधा, अमन तनेजा, करन अरोड़ा, मदन, प्रमोद जोशी, राजेश पराशर, अतुल जोशी, रंजीत सिंह किनड़ा, कुलविंदर सैंभी, मेघ राज बांगा आदि भी उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 14:59 IST
सरबत दा भला फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को दिया राशन #SubahSamachar
