जालंधर: धर्म मार्ग पर चलकर ही बनेगा संस्कारवान समाज- मंत्री मोहिंदर भगत

पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने लोगों से सनातन की शिक्षाओं को अपनाकर समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सनातन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि संपूर्ण जीवनशैली है, जो व्यक्ति को सत्य, सेवा और कर्तव्य के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। रेड क्रॉस भवन में सनातन सेवा समिति पंजाब द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सनातन हमें जीवन के मूल्यों से जोड़ता है और माता-पिता की सेवा, पारिवारिक संस्कारों की रक्षा तथा समाज के प्रति जिम्मेदारियों का बोध कराता है। उन्होंने कहा कि सनातन की मूल भावना मानवता का कल्याण है, जो हमें दूसरों की मदद करने, दया भाव रखने और समाज के कमजोर वर्गों के लिए खड़े होने की सीख देती है। इस अवसर पर पंजाब पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने सनातन की उत्पत्ति, उद्देश्य और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन सहनशीलता, सेवा, सच्चाई और मानवता का संदेश देता है। उन्होंने युवाओं से अपनी संस्कृति और मूल्यों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ना ही सनातन की सच्ची सेवा है। मेयर जालंधर वनीत धीर ने पंजाब सरकार की ओर से सनातन सेवा समिति को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए समिति के सेवा कार्यों की सराहना की। समारोह के दौरान सनातन सेवा समिति दोआबा जोन के शुभारंभ के अवसर पर जालंधर जिले के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर सनातन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शर्मा, दोआबा जोन प्रभारी पविंदर बहल, मेयर विनीत धीर, आप नेता नितिन कोहली सहित समिति के अनेक पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 06:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जालंधर: धर्म मार्ग पर चलकर ही बनेगा संस्कारवान समाज- मंत्री मोहिंदर भगत #SubahSamachar