सपा पदाधिकारी ने पूर्व महिला प्रत्याशी को कही आपत्तिजनक बात, ऑडियो वायरल
समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी द्वारा विधानसभा की एक पूर्व महिला प्रत्याशी को आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें समाजवादी पार्टी नेता एक विधानसभा की महिला प्रत्याशी को अमर्यादित व आपत्तिजनक शब्द कह रहे हैं। महिला प्रत्याशी द्वारा ऑडियो में बताया गया कि उनके द्वारा बस उनके सेहत को लेकर बात की गई थी । इस पर सपा नेता द्वारा जिला पंचायत के चुनाव में तीन लाख रुपये दिए जाने आदि की बात कही जा रही है सोशल मीडिया पर या ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला प्रत्याशी का आने वाले चुनाव में टिकट कटवाने की बात भी सपा नेता द्वारा कही जा रही है। मामले में दोनों नेताओं को फोन किया गया, पर किसी ने फोन नहीं उठाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:22 IST
सपा पदाधिकारी ने पूर्व महिला प्रत्याशी को कही आपत्तिजनक बात, ऑडियो वायरल #SubahSamachar
