साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत करें बस एक कॉल, वहीं पर रूक जाएगा गया हुआ पैसा

अलीगढ़ एसपी ग्रामीण व साइबर क्राइम अमृत जैन ने बताया कि साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या जनपदीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 7839876352 या 7839876377 पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। अपने थाने के साइबर हेल्पडेस्क पर जाकर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 13:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत करें बस एक कॉल, वहीं पर रूक जाएगा गया हुआ पैसा #SubahSamachar