साइबर अपराध से बचने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करें: एसपी
अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद ने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के लिए जागरूक करते हुए कहा कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। पासवर्ड या ओटीपी न बताएं। सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें मुख्य मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार आनंद ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराधों में इजाफा हुआ है। जिससे बचने के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने का आह्वान किया। संदिग्ध लिंक या ऐप से भी बचने के साथ ही ओटीपी और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचने के लिए सावधानी बरतने पर जोर दिया। कहा कि साइबर अपराध की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें। इस दौरान यातायात नियमों के पालन करने, हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने को कहा। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। नारी शक्ति पर आधारित विशेष प्रस्तुति से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान सीओ अंजलि कटारिया, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, प्रधानाचार्य पिंकी ओझा, हेड मिस्ट्रेस ज्योति आर्य और स्टाफ मौजूद रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 15:31 IST
साइबर अपराध से बचने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करें: एसपी #SubahSamachar
