Saharanpur: बड़ेढ़ी घोगू में युवक के मकान से निकले सात सांप, गांव में दहशत

बिजनौर जनपद के मुजफ्फराबाद गांव बड़ेढ़ी घोगू में एक ही मकान से लगातार सात सांप निकल आए। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और स्थिति को देखते हुए वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। नेत्रपाल के मकान से सांपों के निकलने का सिलसिला सुबह शुरू हुआ। कुछ ही देर में मकान के कोनों से एक के बाद एक सात सांप दिखाई दिए, जिसके बाद परिवार व आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने सावधानी बरतते हुए क्षेत्र के सपेरों और वन विभाग को बुलाया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद सभी सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया गया। सभी सांपों को जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने नेत्रपाल को मकान की अच्छी तरह सफाई और मरम्मत कराने की सलाह दी है। गांव में अभी भी दहशत का माहौल है, लेकिन लोगों ने राहत की सांस ली है कि सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Saharanpur: बड़ेढ़ी घोगू में युवक के मकान से निकले सात सांप, गांव में दहशत #SubahSamachar