Saharanpur: जिले में 43 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा, सख्त चेकिंग के बाद मिला प्रवेश
सहारनपुर में पीईटी (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) जनपद के 43 केंद्रों पर शनिवार की सुबह शुरू हो गई। दस बजे की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। केंद्रों में एंट्री के दौरान अभ्यर्थियों की तलाशी भी हुई। मोबाइल आदि प्रतिबंधित सामग्री ले जाने पर रोक रही। परीक्षा दोपहर 12 बजे छूटेगी। दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। पहले दिन 39 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। रविवार को भी दोनों पालियाें में परीक्षा होगी। जनपद में कुल 79,584 अभ्यर्थी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:03 IST
Saharanpur: जिले में 43 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा, सख्त चेकिंग के बाद मिला प्रवेश #SubahSamachar