Saharanpur: रेलवे स्टेशन पर अंबाला मंडल की टीम ने किया निरीक्षण
सहारनपुर। अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने शुक्रवार को टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम अलग-अलग विभागों में पहुंचकर रिकॉर्ड चेक कर रहे। निरीक्षण से स्थानीय अधिकारियों में खलबली मची है। डीआरएम विनोद भाटिया शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से सहारनपुर पहुंचे। इसके बाद डीआरएम ने टीम को बांटकर अलग-अलग विभागों में भेज दिया। संचालन, बिजली, कॉमर्शियल, निर्माण की टीम निरीक्षण कर रही है। कोहरे में ट्रेनों का संचालन कैसे करना है, इसके बारे में बताया गया। अमृत भारत योजना के तहत हुए निर्माण कार्यों की भी प्रगति रिपोर्ट देखी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:40 IST
Saharanpur: रेलवे स्टेशन पर अंबाला मंडल की टीम ने किया निरीक्षण #SubahSamachar
