Rudraprayag: ग्रामीणों और भरदार जागरूकता मंच ने दिया धरना, 15 जनवरी से भूख हड़ताल की चेतावनी

भरदार क्षेत्र की पेयजल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी दीर्घकालिक समस्याओं को लेकर ग्रामीणों और भरदार जागरूकता मंच ने सोमवार को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो 15 जनवरी से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। सुबह 10 बजे से शुरू हुए धरना प्रदर्शन पर बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और सरकार तथा प्रशासन के प्रति रोष जताते हुए नारेबाजी की। मंच पदाधिकारियों का कहना था कि आठ सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से क्षेत्रवासियों में निराशा और आक्रोश है। मंच अध्यक्ष एल.पी. डिमरी ने कहा कि भरदार क्षेत्र लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है और जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से विमुख हैं। महासचिव भगत चौहान ने बताया कि पेयजल संकट, जर्जर सड़कें, स्कूलों में स्टाफ की कमी तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव जैसी समस्याएं वर्षों से जस की तस हैं। मंच ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय में मांगों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है तो वे 15 जनवरी से क्रमिक अनशन और भूख हड़ताल शुरू करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं इस दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मांगो पर मंच प्रतिनिधियों से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान के लिए एक माह के भीतर ठोस कार्रवाई की बात कही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Rudraprayag: ग्रामीणों और भरदार जागरूकता मंच ने दिया धरना, 15 जनवरी से भूख हड़ताल की चेतावनी #SubahSamachar