महेंद्रगढ़ में सतनाली में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने किया शस्त्र पूजन व पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से शनिवार को सतनाली खंड के गांव नांवां स्थित एक निजी कॉलेज में शस्त्र पूजन व पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 190 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। सुबह नौ बजे पंडित रामनिवास मेमोरियल बीएड कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर से करीब 350 लोग शामिल हुए। विभिन्न आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रहित के प्रति अपने संकल्प को दौहराया। इस विशेष अवसर पर संघ द्वारा आयोजित उत्सव सभा रखी गई जिसमें मुख्यतिथि राजकपूर लांबा डालनवास व अध्यक्षता जिला संघचालक कप्तान हंसराज उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में विकास जिला प्रचार प्रमुख रहे। उन्होंने संघ की विचारधारा, राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सामाजिक समरसता, शिक्षा और संस्कृति के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाने के मुद्दों पर प्रकाश डाला। सतनाली खंड संघचालक मांगेराम व जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक ने बताया कि संघ की गतिविधियों और महेंद्रगढ़ जिले में चल रहे सेवा कार्यों के विषय में संक्षिप्त विवरण दिया तथा समाज के सभी वर्गों से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। साथ ही विविध सामाजिक संगठनो के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संघ अनेक स्वयंसेवक महेंद्रगढ़ के विधायक व जिला महामंत्री भी पथ संचलन में शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 14:50 IST
महेंद्रगढ़ में सतनाली में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने किया शस्त्र पूजन व पथ संचलन #SubahSamachar
