आरएसएस ने पथ संचलन कर दिया सामाजिक समरसता का संदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड नंबर दो हनुमान नगर सिकौथा में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। सोमवार शाम को वार्ड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से खंड कार्यवाह भनवापुर अजय यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर कन्हैया , प्रिंस , ओमकार, अंकित, मयंक, उदयभान , मोनू आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 15:38 IST
आरएसएस ने पथ संचलन कर दिया सामाजिक समरसता का संदेश #SubahSamachar