VIDEO : मऊ में एसपी के नेतृत्व में निकला रूट मार्च, तीन थानों की फोर्स उतरी सड़क पर

शांति/सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने को लेकर गुरुवार की शाम एसपी इलामारन जी. के नेतृत्व में घोसी कस्बा में तीन थाने की पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च निकाला गया।यह रूट मार्च मधुवन मोड़, मझवारा मोड़, स्टेशन मोड़ सहित अन्य मार्गो से होते हुए वापस घोसी कोतवाली पहुंचकर खत्म हुआ।इस दौरान एसपी ने सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर घोसी कोतवाल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शगणेश दत्त मिश्र, थानाध्यक्ष घोसी, प्रभारी निरीक्षक दोहरीघाट प्रमेंद्र सिंह, घोसी कोतवाल मनोज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मऊ में एसपी के नेतृत्व में निकला रूट मार्च, तीन थानों की फोर्स उतरी सड़क पर #SubahSamachar