दिल्ली ट्रेड फेयर में रूट थ्योरी का पर्यावरण हितैषी और आकर्षक स्टॉल, आगंतुकों का खींच रहा ध्यान

प्रगति मैदान में भारत मंडपम में चल रहे ट्रेड फेयर में रूट थ्योरी का खूबसूरत और पर्यावरण हितैषी स्टॉल लोगों का ध्यान खींच रहा है। स्टार्टअप के संस्थापक भाव्या ने नानी–दादी से सुनी घरेलू और प्राकृतिक विधियों से प्रेरित होकर प्रकृति आधारित उत्पादों का निर्माण शुरू किया। आज उनके स्टार्टअप को देशभर से ऑर्डर मिल रहे हैं, खासतौर पर मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से। रूट थ्योरी की रेंज में वुडन टूथब्रश और कंघों से लेकर हर्बल फेस पैक और नैचुरल सेंट तक शामिल हैं, जिनकी खासियत है बिना केमिकल, पूरी तरह इको फ्रेंडली और टिकाऊ उत्पाद। भाव्या का कहना है कि उनकी 30 लोगों की टीम मिलकर प्रकृति के करीब ले जाने वाले ऐसे उत्पादों का निर्माण कर रही है जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्राहकों को सुरक्षित विकल्प भी प्रदान करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली ट्रेड फेयर में रूट थ्योरी का पर्यावरण हितैषी और आकर्षक स्टॉल, आगंतुकों का खींच रहा ध्यान #SubahSamachar