गाजियाबाद में आधी रात फ्लैट की छत भरभराकर गिरी, जानें हादसे की कहानी चश्मदीद की जुबानी

साहिबाबाद थानाक्षेत्र के अर्थला में संजय कलोनी स्थित जीडिए बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने फ्लैट की छत 26 अगस्त की देर रात भर भराकर गिर गई। नीचे सो रहे फ्लैट मालिक जाहिद, उनकी पत्नी शहनाज, बेटा जाबिर और बेटी नजराना मलबे के साथ भूतल पर बने फ्लैट में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद में आधी रात फ्लैट की छत भरभराकर गिरी, जानें हादसे की कहानी चश्मदीद की जुबानी #SubahSamachar