VIDEO : हिसार में पीडब्ल्यूडी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सड़क दो माह में टूटी, रातों रात पैचवर्क कर लीपापोती की कोशिश

प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा के जिले में पीडब्ल्यूडी घटिया निर्माण सामग्री की सड़कों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। विभाग के अधिकरियों ने धांसू धिकताना रोड पर रातों रात पैचवर्क कर अपने पुराने कारनामों को दबाने की कोशिश की। दूसरी ओर सातरोड़ - मिर्जापुर-धांसू-जुगलान रोड पर भी तीन महीने में ही टूट गया। वीरवार को अधिकारियों ने इसे रोड़ पर पैचवर्क किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2025, 10:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में पीडब्ल्यूडी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सड़क दो माह में टूटी, रातों रात पैचवर्क कर लीपापोती की कोशिश #SubahSamachar