रेवाड़ी: रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर किया संघर्ष का एलान
रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर स्थित महर्षि अंगिरा सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान रामेश्वर दयाल शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला सचिव हरिराम सैनी द्वारा किया गया। बैठक में वक्ताओं ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार की नीतियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार पेंशन पर नजर लगाए बैठी है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि पेंशन कोई भीख नहीं, बल्कि कर्मचारियों के वर्षों की ईमानदार सेवा और मेहनत का अधिकार है। कुलदीप सिंह यादव ने कहा कि सड़कों, नहरों, स्कूलों, अस्पतालों और साक्षरता अभियानों जैसे तमाम विकास कार्यों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अहम योगदान रहा है। ऐसे में आठवें वेतन आयोग में पूर्व की भांति सभी लाभ पूरी तरह दिए जाने चाहिए। रिटायर्ड खंड शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह यादव ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज सरकारी नौकरी की मांग तो सभी करते हैं, लेकिन पढ़ाई निजी संस्थानों और विदेशों में कराई जा रही है, जो चिंताजनक है। सरकार को सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर सभाओं के गठन पर भी विचार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से धर्मपाल सैनी को ब्लॉक सभा रेवाड़ी का प्रधान मनोनीत किया गया तथा कार्यकारिणी के गठन की स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर आरएस साम्भरिया, काशी राम आचार्य और राजकुमार जलवा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और राष्ट्रीय सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:43 IST
रेवाड़ी: रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर किया संघर्ष का एलान #SubahSamachar
