सोलन: मलपुर व संडोली पंचायत के लोगों ने नए टाउनशिप निर्माण पर जताया विरोध

मलपुर व संडोली पंचायतों ने न्यू टाउनशिप का विरोध किया है। शीतलपुर में आयोजित बैठक में दोनों पंचायतों के लोगों ने कहा कि अगर यहां पर न्यू टाउनशिप बनती है तो यहां के स्थानीय लोग भूमिहीन हो जाएंगे। लोगों को पहले ही कुछ जमीन फोरलेन व रेलवे में आ गई है और अब बची हुई जमीन न्यू टाउनशिप काॅलोनी बनती है तो यहां के लोगों के पुश्तैनी कार्य बंद हो जाएगा और भूमि होने पर होने यहां पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे। लोगों ने एकमत हो कर इसका विरोध किया और अगर सरकार इसे जबरन थोपेगी तो आंदोलन होगा और अदालत का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोलन: मलपुर व संडोली पंचायत के लोगों ने नए टाउनशिप निर्माण पर जताया विरोध #SubahSamachar